विज्ञापन

Exclusive Interview: गाड़ी में चढ़ने तक नहीं दिया, बेआबरू होकर भी राहुल की तारीफ क्यों कर रहे पप्पू यादव

Pappu Yadav Interview : पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बंद का कॉल पप्पू यादव ने दिया था. कांग्रेस ने कहा था कि बंद में जाना है. हमारे नेता राहुल गांधी हैं. मेरा उनके प्रति सम्मान है. वह सच्चाई के लिए लड़ते हैं. क्या मजबूरी है उनकी मुझे नहीं पता

Exclusive Interview: गाड़ी में चढ़ने तक नहीं दिया, बेआबरू होकर भी राहुल की तारीफ क्यों कर रहे पप्पू यादव
  • बिहार में मतदाता सूची के वेरिफिकेशन के विरोध में राहुल गांधी ने महागठबंधन के मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें कई विपक्षी दलों के नेता शामिल थे।
  • पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मार्च के दौरान उनके वाहन पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण वे गिरने से भी बच गए।
  • पप्पू यादव ने राहुल गांधी का सम्मान जताते हुए कहा कि वे सच्चाई के लिए लड़ते हैं और महागठबंधन के नेता हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में बुधवार को वोटर लिस्ट सत्यापन के खिलाफ महागठबंधन के चक्का जाम का एक वीडियो वायरल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह जब तेजस्वी के साथ पटना निर्वाचन आयोग के ऑफिस तक महागठबंधन के मार्च के लिए निकल रहे थे, तो पप्पू यादव भी वहां पहुंचे. वह राहुल के साथ हो लेना चाहते थे. पप्पू ने राहुल की गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. उस वक्त तेजस्वी और राहुल गाड़ी पर मौजूद थे. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बेआबरू हुए. महागठबंधन के विरोध मार्च के कूचे से बेआबरू होकर निकले. NDTV इंडिया ने इस वाकए के बाद पप्पू यादव से खास बातचीत की. इसमें वह राहुल गांधी से बिल्कुल भी खफा नजर नहीं आए. आखिर वजह क्या है? जानिए इंटरव्यू में क्या बोले पप्पू यादव... 

मैं गरीबों को भगवान मानता हूं :  पप्पू यादव
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मैं न किसी से हूं. मैं गरीबों को भगवान मानता हूं. पूरी दुनिया मुझसे मोहब्बत करती है. मैं बेटे की तरह सेवक हूं. सात बार जनता ने मुझे निर्दलीय चुनाव जिताया है. मुझे कोई लेना देना किसी से नहीं है. मैं एक विचारधारा से चलता हूं. मुझे राजेंद्र नगर में बाढ़ आई, तो मुझे 12 दिन दिन तक नींद नहीं आई. अपनी जनता के लिए आप सौ बार अपमानित नहीं हो सकते हैं. क्या सुकरात को जहर नहीं दिया गया. क्या शिव ने जहर नहीं पिया. राम अपमानित नहीं हुए.

'हमारे नेता राहुल गांधी हैं...'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बंद का कॉल पप्पू यादव ने दिया था. कांग्रेस ने कहा था कि बंद में जाना है. हमारे नेता राहुल गांधी हैं. मेरा उनके प्रति सम्मान है. वह सच्चाई के लिए लड़ते हैं. क्या मजबूरी है उनकी मुझे नहीं पता, लेकिन जो लोग ज्यादा मुसलमान करते हैं और वह चुनाव जीतते नहीं है. अररिया में नहीं जीते. मधेपुरा में शरद जी चुनाव हार गए थे. सुपौल, सीतामढ़ी, दरभंगा में चुनाव नहीं जीते. खगड़िया में चुनाव नहीं जीते. चुनचुन यादव के बाद भागलपुर में चुनाव नहीं जीते हैं. छपरा में राबड़ी जी और दोनों चुनाव हर जाते हैं.

पप्पू यादव ने वाहन पर चढ़ने की कोशिश
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके कई समर्थकों को वाहन पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड लोगों को वाहन पर चढ़ने भी दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही पप्पू यादव ने वाहन पर चढ़ने की कोशिश की गार्ड ने उनको रोक दिया. हालांकि एक गार्ड पप्पू यादव को चढ़ाने की कोशश कर रहा था. लेकिन दूसरे गार्ड ने उनको वाहन पर नहीं चढ़ने दिया. इस दौरान वह गिरने से भी बाल-बाल बचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com