विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

15 अप्रैल से बिहार में नीरा के चार कारखाने उत्पादन शुरू कर देंगे : मंत्री

15 अप्रैल से बिहार में नीरा के चार कारखाने उत्पादन शुरू कर देंगे : मंत्री
पटना: बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आगामी 15 अप्रैल से प्रदेश में चार कारखाने से नीरा का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. बिहार विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए उद्योग विभाग के 843.26 करोड़ रुपये के बजटीय मांग पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए विभागीय मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल से प्रदेश में चार कारखाने से नीरा का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हाजीपुर, भागलपुर, नालंदा और गया में इन कारखानों द्वारा नीरा का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा और यह अपने आप में देश में रोल मॉडल साबित होगा. सिंह ने कहा कि इन कारखानों में ट्रायल जारी है और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अप्रैल महीने में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ताड़ के उत्पाद ताड़ी के स्थान पर नीरा सहित अन्य उत्पादों का उत्पादन शुरू किए जाने की घोषणा की गयी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीरा का उत्‍पादन, Production Of Nira, बिहार में शराब बंदी, Liquor Ban In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com