विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

बिहार के भागलपुर में पुलिसवालों ने कर दी वकीलों की पिटाई

यह घटना दोपहर को कचहरी परिसर में घटी, जब कुछ पुलिसकर्मियों ने पहले तो अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की और उसके बाद लाठीचार्ज भी किया.

बिहार के भागलपुर में पुलिसवालों ने कर दी वकीलों की पिटाई
भागलपुर में पुलिसवालों ने की वकीलों की पिटाई
पटना: बिहार के भागलपुर में एक बार फिर पुलिसवालों ने वकीलों की पिटाई कर दी. यह घटना मंगलवार की है और इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. यह घटना दोपहर को कचहरी परिसर में घटी, जब कुछ पुलिसकर्मियों ने पहले तो अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की और उसके बाद लाठीचार्ज भी किया. इसमें तीन वकीलों को काफी चोट लगी है. वकीलों का कहना है कि पुलिसवालों ने तोड़फोड़ भी की है.

फ़रीदाबाद में गौरक्षकों की गुंडागर्दी! गौमांस ले जाने के शक में विकलांग शख्‍स को बुरी तरह पीटा

इससे पूर्व वकील सुबह अपने एक सहकर्मी महरूल हक की हत्या का विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. उस समय कचहरी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ नोंकझोक और बाद में मारपीट हो गई, जिसमें दो पुलिसवालों को चोट आई. उसके बाद मारने वाले वकील की खोज में पुलिसवाले कचहरी परिसर में आ धमके.

यूपी: टॉयलेट क्लीनर पीकर एक व्यक्ति ने थाने में की खुदकुशी

फिलहाल इस घटना के बाद एसपी मनोज सिंह का कहना है कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही बुधवार को वकीलों ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें इस घटना पर चर्चा की जाएगी, हालांकि उम्मीद है कि आज दोषी पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com