विज्ञापन

पवन सिंह की झलक पाने को बाढ़ प्रभावित इलाके में उमड़ा हुजूम, गाड़ी से बाहर कदम भी ना रख पाए

बिहार में पवन सिंह की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब भोजपुरी स्टार बाढ़ प्रभावित लोगों के मुलाकात के लिए पहुंचे लेकिन भीड़ ऐसी उमड़ी की वो गाड़ी के नीचे एक कदम ना रख पाए.

पवन सिंह की झलक पाने को बाढ़ प्रभावित इलाके में उमड़ा हुजूम, गाड़ी से बाहर कदम भी ना रख पाए
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव पहुंचे थे
  • पवन सिंह के आने की खबर फैलते ही हजारों ग्रामीण और युवा सड़कों पर उमड़ पड़े
  • भीड़ की संख्या इतनी अधिक थी कि पवन सिंह को बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात के बिना लौटना पड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह सोमवार को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित बाढ़ प्रभावित लोगों से मदद के लिए जवईनिया गांव पहुंचे थे. फिर क्या था, जैसे ही उनके आने की भनक लोगों को लगी, तिल रखने की जगह नहीं मिली. उनके आने की खबर ऐसे फैली जैसे कि जंगल में आग फैलती हो, हजारों की संख्या में युवा और ग्रामीण सड़कों पर उमड़ पड़े. भीड़ की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि प्रशासन को कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.

पवन सिंह की एक झलक को बेताब रहे लोग

पवन सिंह का काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा, भारी संख्या में जुटे प्रशंसकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा था, लेकिन बारिश और पानी की परवाह किए बिना लोग पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए डटे रहे. हालात ऐसे बन गए कि पवन सिंह अपने वाहन से भी बाहर नहीं निकल सके. सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने उन्हें भारी पुलिस बल के साथ वापस लौटा दिया. उन्होंने अपनी गाड़ी से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और लौट गए.

गाड़ी से नीचे एक कदम ना रख पाए पवन सिंह

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें दिख रहा है कि पवन सिंह अपनी गाड़ी से मुलाकात के लिए बाढ़ प्रभावितों से मदद के लिए पहुंचे है, लेकिन गाड़ी के चारों तरफ हुजूम इतना था कि वो गाड़ी के नीचे एक कदम ना रख पाए, वहां मौजूद भीड़ में हर शख्स उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था. भीड़ इतनी थी कि पवन सिंह को बाढ़ प्रभावितों से मिले बगैर ही वापस जाना पड़ा.

बाढ़ प्रभावितों की मदद कर चुके हैं पवन सिंह

गौरतलब है कि पवन सिंह इससे पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए एक ट्रक राहत सामग्री भेज चुके हैं, जिसमें बांस, तिरपाल और अन्य जरूरी सामान शामिल था. उनके इस सहयोग और क्षेत्रीय जुड़ाव ने लोगों के दिलों में उनके प्रति और भी सम्मान बढ़ा दिया है. बिहार के कई इलाकों में मॉनसून का मौसम तबाही लेकर आता है. इस बार भी बिहार के कई गांव हर साल की तरह बाढ़ की चपेट में है, जिसकी वजह से लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com