विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

"गलत व्‍याख्‍या की गई" : पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लो ने PFI-RSS संबंधी कमेंट पर दी सफाई

बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं ने एसएसपी की टिप्‍पणी की आलोचना की थी.

पटना एसएसपाी मानवजीत ढिल्‍लो ने अपनी टिप्‍पणी को लेकर सफाई दी है

पटना:

बिहार में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बारे में जानकारी देते हुए पीएफआई और आरएसएस के बीच कथित तुलना को लेकर विवाद में घिरे एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लो (Manavjit Singh Dhillon) ने इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण दिया है. गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं ने एसएसपी की टिप्‍पणी की आलोचना की थी. बहरहाल इस मामले में सफाई देते हुए ढिल्‍लो ने शुक्रवार को कहा, "मेरी कही बात की गलत तरीके से व्‍याख्‍या की गई. मैं पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर चुका हूं. दरअसल कल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल किया था कि इस इस ग्रुप (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई) की कार्यशैली क्‍या है. हमारे पास जो डाक्‍यूमेंट आए हैं और जो इंट्रोग्रेशन रिपोर्ट राइटिंग और रिकॉर्डिंग में है ओर जो कोर्ट के समक्ष भी पेश की गई है, उसमें एक संस्‍था का नाम लेते इस कार्यशैली का जिक्र किया गया था. यह बताया गया था कि यह कार्यशैली वे अपना रहे थे. इसमें किसी भी तरह से दो संगठनों की तुलना करने का कोई उद्देश्‍य नहीं था और यह निरर्थक बात है.  "

गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस  मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का बयान सुर्खियों में आया था और इसके लिए बीजेपी के कुछ नेताओं ने इस पुलिस अधिकारी ने आलोचना की थी.

मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा था, 'जिस तरह आरएसएस की शाखा में शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वैसे ही पीएफआई में भी फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही थी.' एसएसपी ने कहा कि जिस तरह आरएसएस अपनी शाखा का आयोजन करते हैं जिसमें लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, वैसे ही पीएफआई शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे थे और अपने एजेंडा और प्रोपगैंडा के तहत युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे. एसएसपी के इस बयान को लेकर बीजेपी के गिरिराज किशोर सहित कुछ नेताओं ने तीखे तेवर दिखाए थे. बिहार से भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा था,”RSS मतलब राष्ट्र प्रेम..RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती. देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ "एजेंडावादियों और तुष्टिकरण" के पैरोकारों के.”

* भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान
* "बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, कोर्ट 9 बजे क्यों शुरू नहीं हो सकती..." : भावी CJI ने दिया यह तर्क
* कांग्रेस के तार पाकिस्तान से जुड़े, करंट भी वहीं से आता : हामिद अंसारी को लेकर बीजेपी का तंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com