विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

रामनाथ कोविंद के शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

रामनाथ कोविंद के शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
  • गुरुवार को नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को उनके निर्वाचन पर बधाई दी
  • नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग कोविंद को समर्थन दिया था
  • कांग्रेस और राजद ने विपक्षी उम्‍मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नए निर्वाचित राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा ले स‍कते हैं. गौरतलब है नीतीश कुमार ने विपक्ष से अलग रुख अपनाते हुए एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब को राजभवन से राष्‍ट्रपति भवन पहुंचा है. फिलहाल सूत्र इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि नीतीश कुमार 25 जुलाई को कोविंद के शपथग्रहण समारोह में हिस्‍सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि खुद कोविंद ने नीतीश को फोन कर शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.

इससे पहले गुरुवार को नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीतीश ने भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और राजद से अलग रामनाथ कोविंद का उनके व्यक्तिव तथा प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किए गए बेहतर कार्य को लेकर समर्थन किया था. कांग्रेस और राजद ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए इस चुनाव में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया था.

नीतीश ने किया कोविंद के समर्थन का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com