- कहा- देश की एकता और अखंडता को लेकर पूरा देश एकजुट
- सेना ने जो काम किया उससे लोगों में उसके प्रति और सम्मान बढ़ा
- पूरे देश की भावना है को समझना चाहिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पुलवामा या उसके बाद पाकिस्तान पर हुए हवाई हमले पर बयानबाजी करने वालों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि किसी को इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को पटना में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करनी चाहिए. आज जो पूरे देश की भावना है उसको समझना चाहिए. नीतीश ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बात देश की एकता और अखंडता की है. इस पर पूरे देश में सब लोगों की भावना एक है. इस पर कोई पॉलिटिकल स्टेटमेंट नहीं देना चाहिए.
'ऑपरेशन बालाकोट' को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम पर साधा निशाना, नीयत पर उठाए सवाल
नीतीश के बयान से साफ है कि वे पुलवामा हमला और पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई के मुद्दे पर बयानबाजी से खुश नहीं हैं और इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने के खिलाफ हैं. नीतीश ने यह भी कहा कि सब एकजुट हैं. अपनी सेना ने जो काम किया है, उससे लोगों के मन में सेना के प्रति और सम्मान का भाव बढ़ा है.
VIDEO : बालाकोट कार्रवाई पर नहीं थम रही राजनीति
नीतीश ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि केंद्र सरकार ने जो जरूरी थे, वे कदम उठाए हैं. इस बयान से नीतीश ने साफ कर दिया है कि वे केंद्र की हर कार्रवाई के पीछे खड़े हैं.इस मुद्दे के रजनीतिकरण से उन्होंने अपने आपको अलग कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं