Gaur Gopal Das Motivational Quotes: हर किसी की जिंदगी में तनाव और चिंता बनी ही रहती है. ऐसे में खुद को खुश रखना बेहद जरूरी होता है. खासतौर से अगर आपकी सुबह की शुरुआत ही मोटिवेशन के साथ हो जाए तो आपको पूरे दिन कोई खुश और मोटिवेट रहने से नहीं रोक सकता है. ऐसे में अगर आप अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता और शांति के साथ करना चाहते हैं, तो प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास के विचार आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. सुबह जागते ही उनके ये अनमोल विचार पढ़ लेने से आप पूरे दिन मोटिवेट रहेंगे और नेगेटिविटी भी आपसे दूर रहेगी.
यह भी पढ़ें: पैरों के गंदे-पीले नाखूनों को कैसे करें साफ? जानिए आसानी से सफाई करने की टिप्स, आ जाएगी चमक
1. नकारात्मकता से दूर रहें. निगेटिव लोगों की संगत छोड़ दें, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे.
2. सही समय का इंतजार ना करें. बस अपना फोकस लक्ष्य पर रखें. एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.
3. जब तक हम अपने आप को नहीं समझते, तब तक बाहरी सफलता भी हमें खुशी नहीं दे सकती.
4. खुशी किसी वस्तु, स्थिति या व्यक्ति पर निर्भर नहीं करती, यह हमारी सोच और दृष्टिकोण पर निर्भर करती है.
5. रिश्तों में सबसे महत्वपूर्ण चीज पैसा या समय नहीं, बल्कि सम्मान और समझ होती है.

6. खुश रहना आपकी च्वॉइस है. कुछ मिल जाए या हो जाए जैसे रिजल्ट पर हैप्पीनेस नहीं टिकी होती. अगर आप संतुष्ट हैं तो मन में खुशी के भाव होते हैं.
7. खुश रहना है तो दूसरों को एक्सप्लेन करना बंद कर दें. मन की शांति और खुशी के लिए मौन रहना अच्छा होता है.
8. किसी भी रिश्ते के टूटने को जिंदगी में टूटने का कारण न बनने दें. अपनों से भावनात्मक सहारा, समझदार लोगों से व्यावहारिक सहारा और उस ईश्वर से आध्यात्मिक सहारा लें जो हमें बिना शर्त प्यार करता है.
9. खुशी तितली जैसी लगती है, जब हम उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं तो हमसे दूर भागती है.

10. सही रिश्ते ही असली संपत्ति होते हैं. पैसा और शोहरत से ज्यादा जरूरी है कि आपके जीवन में अच्छे और सच्चे रिश्ते हों.
11. जब तक हम खुद को नहीं बदलते, तब तक हमारा जीवन नहीं बदल सकता.
12. जीवन में संतुलन जरूरी है बेहद जरूरी और काम, परिवार और खुद के लिए समय निकालें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं