
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में फिर से बड़े जनादेश के साथ सरकार बनायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और कुछ अन्य दलों वाला गठबंधन मिलकर काम कर रहा है और हाल के दिनों में गठबंधन की कई बैठकें हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ‘‘बिहार में राजग गठबंधन बहुत मजबूत है.''
उन्होंने ‘टाइम्स नाउ समिट 2025' में कहा, 'मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) और नीतीश कुमार जी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. बिहार में पहले से भी बड़े जनादेश के साथ राजग की सरकार बनेगी.' बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की उम्मीद है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार है.
गृह मंत्री का दो दिवसीय बिहार दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे और इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग नेताओं से मुलाकात करेंगे और कुछ समारोहों को संबोधित करेंगे. शाह के इस दौरे के बारे में भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा, 'अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है. वे पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी.'' उन्होंने कहा, 'रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे.'
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'गोपालगंज से लौटने के बाद शाह राजग की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वह अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं