बिहार के नवादा के मांझी टोला में 21 मकानों में आग लगाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करते हैं, उन्हें पकड़कर दंडित किया जाना चाहिए. सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य भर के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बरकरार रहे. इधर अब इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक दूसरे पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी पर बोला हमला
NDA का राज “दलित-पिछड़ा विरोधी राज” है. NDA दलों में बैठे मांझी जी और उनके बेटे जैसे कथित नेता RSS के स्कूल के विद्यार्थी हैं. जो उन्हें BJP/RSS से लिखा हुआ मिलता है, वे बिना अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किए बोल देते हैं. नवादा में दलित बस्ती के 80 घरों को जलाए जाने पर तेजस्वी जी ने कहा कि इस NDA सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है. क़ानून का कोई इक़बाल नहीं. सरकार के मंत्री ख़ाली अनर्गल बतौलेबाजी करते हैं. बिहार से दिल्ली तक भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार है जिसके शासन में दिनों दिन वंचितों पर अत्याचार की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं. NDA दल के अज्ञानी नेता सिर्फ़ जातियों में ज़हर घोलने के सिवाए कुछ नहीं करते.
NDA का राज “दलित-पिछड़ा विरोधी राज” है। NDA दलों में बैठे माँझी जी और उनके बेटे जैसे कथित नेता RSS के स्कूल के विद्यार्थी हैं। जो उन्हें BJP/RSS से लिखा हुआ मिलता है, वे बिना अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किए बोल देते हैं।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) September 19, 2024
नवादा में दलित बस्ती के 80 घरों को जलाए जाने पर तेजस्वी जी ने… pic.twitter.com/EQClnnlDhV
जीतन राम मांझी का पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने इस घटना के लिए यादव समुदाय को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 यादव समुदाय से हैं. मांझी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यादव समुदाय के लोगों पर प्रदेश में दलितों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस समुदाय ने उस स्थान पर रह रहे पासवान समुदाय के लोगों को उकसा कर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने विरोधियों पर जानबूझकर बिहार की नीतीश कुमार नीत राजग सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए इस तरह की राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए बचाव और राहत कार्य जारी है तथा सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा. मांझी ने कहा कि इस मामले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
बाद में मांझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवाते हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं. नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं. राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगें या फिर चुप्पी साध लेंगें.'
हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 19, 2024
विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।
नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं।
राहुल गांधी जी…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और राज्य के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह घटना बेहद निंदनीय है....मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जो भी इस वारदात में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी करने और घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दे चुके हैं.' उन्होंने लिखा, 'मैंने अभी नवादा के डीएम और एसपी से बात की है. घटना में शामिल अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो फरार हैं वे भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगें. पीड़ितों को राहत सामग्री दी जा रही है, पुलिस वहां डेरा डाले हुए है. मैं खुद वहां 22 सितम्बर को नवादा में अपनों के बीच रहूंगा.'
चिराग पासवान ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'यह घटना जितनी दुखद है, उतनी ही निंदनीय और शर्मनाक भी है. मैं राज्य सरकार के संपर्क में हूं. पहले इस बात को सुनिश्चित किया जाए जा रहा है कि जितने लोग प्रभावित हुए हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, 'नवादा की घटना निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है. पदाधिकारी वहां डेरा डाले हुए हैं. अनेक गिरफ्तारियां हुई हैं. हम सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे और दलितों को जरा भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है. विधि सम्मत जो भी कार्रवाई की जानी है, होगी और इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति कतई बख्शे नहीं जाएंगे.'
ये भी पढ़ें-:
बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे बनेंगे 'PK' के सिपाही! जानें क्यों चर्चा गरम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं