राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने पटना के एक निजी अस्पताल में एक महिला कोविड मरीज के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना की समयबद्ध जांच की पैरवी की है. आयोग ने एक बयान में कहा कि महामारी के दौरान अस्पतालों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर वह चिंतित है. उसने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि वह इस मामले का संज्ञान लें तथा जिला पुलिस अधिकारियों एवं अस्पताल को उचित दिशानिर्देश दें.''
रेखा शर्मा ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. महिला आयोग के मुताबिक, उसकी तरफ से इस मामले में समयबद्ध जांच की मांग की गई है.
भोपाल के अस्पताल में कोविड पीड़िता के साथ रेप, 24 घंटों में हो गई थी मौत, आरोपी अरेस्ट
खबरों के मुताबिक, पटना के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती महिला कोविड मरीज के साथ पिछले दिनों सामूहिक बलात्कार किया गया.
VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं