विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश का एक-दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है : भाजपा

भाजपा ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार में महागठबंधन ढहने की कगार पर है.

पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश का एक-दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है : भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन ढहता नजर आ रहा है. पार्टी ने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक-दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है.

भाजपा ने जेडीयू अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निजी छवि को लगातार बनाकर रखा है, लेकिन उनके सहयोगी दलों राजद और कांग्रेस के नेताओं के 'भ्रष्ट और आपराधिक' कारनामे उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'बिहार में गठबंधन आंतरिक गतिरोधों से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच एक-दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है, लेकिन गठबंधन सहयोगियों के बीच खुले हमले एक बड़े मंथन का संकेत है.' उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गठबंधन ढहने की कगार पर है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com