विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

क्या राजनीति से संन्यास लेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह? दिए यह संकेत

BJP सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.

क्या राजनीति से संन्यास लेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह? दिए यह संकेत
Giriraj Singh News: गिरिराज सिंह ने दिए राजनीति से संन्यास लेने के संकेत. (फाइल फोटो)
मुजफ्फरपुर/नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बिहार के बेगूसराय से BJP सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देने की वजह से सुर्खियां बने हुए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के साथ खत्म हो सकती है. गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पारी अब समाप्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में जो करना चाहते थे, वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है.

क्या नीतीश कुमार को घेरने के लिए गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव में अलिखित समझौता है?

मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है. मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद व सपनों के साथ आया था. सपना था, 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो'.'

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लापरवाही पर भड़के गिरिराज सिंह, SDO को लगाई फटकार- देखें VIDEO

भाजपा के 'फायर ब्रांड' नेता माने जाने वाले सिंह ने आगे कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35ए हटाना मेरा मकसद था. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के आरंभ में ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है.'

NRC के बहाने गिरिराज सिंह ने नीतीश पर 'साधा निशाना', कहा- आर्टिकल 370 और तीन तलाक पर...

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, 'जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा कर दी है.' उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?' 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आजकल यही कोशिश रहती है कि किसी ना किसी बहाने बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाए. लेकिन इस बार उनका यह दांव उल्टा पड़ गया. रविवार को गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कहा था, 'बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखकर आत्महत्या करने का मन करता है' इस पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हैं कि आपको ऐसा करने से किसी ने रोका हैं क्या?

बता दें कि गिरिराज सिंह की आजकल यही कोशिश रहती है कि किसी ना किसी बहाने बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाए, लेकिन इस बार उनका यह दांव उल्टा पड़ गया. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कहा था, 'बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखकर आत्महत्या करने का मन करता है' इस पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आपको ऐसा करने से किसी ने रोका हैं क्या? गिरिराज सिंह के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि आत्महत्या गलत काम हैं और ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. लेकिन दुनिया में अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करने पर उतारू हो जाये तो उसे कौन रोक सकता है? 

VIDEO: अमित शाह ने गिरिराज सिंह को लगाई फटकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
क्या राजनीति से संन्यास लेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह? दिए यह संकेत
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com