विज्ञापन

बिहार : मुजफ्फरपुर में गन के साथ CSP में ली एंट्री, डेढ़ लाख कैश भी लूटे; ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

ग्रामीणों ने अपराधी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं जैसे ही अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंच गई, पुलिस ने घायल अपराधी को ग्रामीणों से अलग किया और उसका इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भेज दिया. (कौशल किशोर पाठक)

बिहार : मुजफ्फरपुर में गन के साथ CSP में ली एंट्री, डेढ़ लाख कैश भी लूटे; ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई
पटना:

मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधी सीएसपी लूटने पहुंचे. हथियार से लैस अपराधियों ने सीएसपी के अंदर जाकर ग्राहकों पर पिस्टल तान दिया और बैग लेकर भागने लगे. तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को पकड़ने की कोशिश की. बचने के लिए अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग भी की, इसके बावजूद ग्रामीणों ने पीछा नहीं छोड़ा. ग्रामीणों से घिरता देख अपराधियों ने बैग फेंक दिया, जबकि दो अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. पकड़ाए अपराधी को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने अपराधी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं जैसे ही अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंच गई, पुलिस ने घायल अपराधी को ग्रामीणों से अलग किया और उसका इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भेज दिया. इस घटना की पूरी कहानी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

पूरी कहानी जानिए

मुजफ्फरपुर  के कुढ़नी क्षेत्र में स्थित सीएसपी केंद्र पर तीन अपराधियों ने प्रवेश किया. दो अपराधी सीएसपी के अंदर गए और तीसरा अपराधी रोड पर बाइख स्टार्ट कर खड़ा था. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक अपराधी बैग लेकर सीएसपी सेंटर से बाहर निकलता है. बैग में डेढ लाख रुपये थे. हालांकि, लोगों ने जान पर खेल कर पैसे को अपने कब्जे में ले लिया और एक अपराधी की पिटाई कर दी.

सीएसपी संचाल संतोष ने बताई पूरी बात

सीएसपी संचालक संतोष ने बताया कि अंदर काम कर रहे थे, तभी दो अपराधी हथियार लेकर सीएसपी के अंदर आए. उन्होंने एक ग्राहक पर गन तान दी और बैग छीनकर भागने की कोशिश की. तभी मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने अपराधियों को धर दबोचा और पिटाई कर दी. एक अपराधी पूरी तरह से घायल हो गया.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

मौके पर पहुंचे कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया की सूचना मिली की जमीन हाट पर सीएसपी में लूट का प्रयास किया गया है..एक बाइक से तीन अपराधी लूटने आए थे..एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया..मौके से हथियार और खोखा बरामद हुआ है..घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है..आगे की करवाई की जा रही है..
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेप आरोपी को ढूंढने बिहार गई दिल्‍ली पुलिस घुसी दूसरे के घर में, गांववालों ने बनाया बंधक, माफीनामा लिखने पर छोड़ा
बिहार : मुजफ्फरपुर में गन के साथ CSP में ली एंट्री, डेढ़ लाख कैश भी लूटे; ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई
VIDEO: विदाई के दौरान भावुक हुए IPS अधिकारी आर एस भट्टी, बिहार की जमकर की तारीफ
Next Article
VIDEO: विदाई के दौरान भावुक हुए IPS अधिकारी आर एस भट्टी, बिहार की जमकर की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com