बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में गुरुवार को बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. 34 बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई थी. 12 बच्चे अब तक लापता हैं उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. जबकि कई बच्चों को बचाया जा चुका है. आज सुबह से एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया हैं. ज़िला प्रशासन द्वारा सत्यापन में दस बच्चे घर नहीं पहुंचे थे,अब उनकी तलाश की जा रही है. गुरुवार को सभी बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी नाव बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास पलट गई.
ये भी पढ़ें-विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन की ओर से कुछ एंकरों के बहिष्कार की बीजेपी ने की कड़ी निंदा
जानकारी के मुताबिक मधुरपट्टी गांव में करीब एक हजार लोग रहते हैं. इन लोगों के लिए नाव ही सहारा है. नदी पार करने के लिए इनके पास कोई और विकल्प नहीं है. गांव में सिर्फ प्राथमिक स्कूल है. आगे की पढ़ाई और राशन लेने के लिए भी यहां के लोगों को नदी पार करके दूसरी जगहों पर जाना पड़ता है. गांव के लोग कई बार नेताओं से पुल बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब एक बार फिर से नाव हादसा हो गया है. अब लापता बच्चों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर मधुर पट्टी घाट के पास कई बच्चों को ले जा रही नाव पलट गई। 20 बच्चों को बचाया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/0vWQKZjol5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा था कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि बच्चों के परिवारों को सहायता और सहायता दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि, "बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी." राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भी मौके पर है.
ये भी पढ़ें- बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 18 लापता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं