विज्ञापन

बिहार: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-1) अभिनव ने कहा, "सोनू मंगलवार रात कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में अपने कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया."

बिहार: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है. पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-1) अभिनव ने बुधवार को इस आत्महत्या मामले में जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ बताया

पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, "सोनू मंगलवार रात कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में अपने कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया." उन्होंने कहा, "सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

करियर की चिंताओं के कारण तनाव में था युवक

अभिनव ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. स्थानीय लोगों और युवक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सोनू बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह पिछले कुछ महीनों से करियर की चिंताओं के कारण तनाव में था. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: