राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार में बढ़ते अपराध के बीच सरकार बेबस नज़र आ रही है. गया पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपराधियों से पितृ पक्ष के दौरान अपराध को अंजाम नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं अपराधियों से हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृ पक्ष में छोड़ दीजिए... बाक़ी दिन तो मना करें न करें कुछ न कुछ तो करते रहते हैं. अपराधियों पर ऐक्शन की बजाय डिप्टी सीएम की इस बेबसी की काफ़ी आलोचना हो रही है. सुशील मोदी के इस बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जमकर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर कहा 'हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो. क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.' लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.'
देखें सुशील मोदी का VIDEO
बता दें कि सुशील मोदी ने गत 23 सितंबर को गया जिला में पितृपक्ष मेला का उदघाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था. पटना शहर स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील से पत्रकारों द्वारा उनके उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की और तुरंत वहां से चले गए.
यह भी पढ़ें : नीतीश जी के इन दो 'तकिया कलामों' ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया : तेजस्वी यादव
इससे पहले लालू ने राफेल सौदे को लेकर कल ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था 'जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस. गजबे बा....' लालू ने गत 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था, 'मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??'
हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों...अरे शर्म करों...
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2018
क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।
तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.. pic.twitter.com/YEPbhYwr6n
चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर कहा 'हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो. क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.' लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.'
देखें सुशील मोदी का VIDEO
गया कि पवित्र भूमि पर अबतक तो बुद्धं शरणं गच्छामि ही सुना था। छोटका मोदी तो वहां जाकर दंडवत अपराधं शरणं गच्छामि हो गए। चचा तो पहले से ही संघं शरणं गच्छामि किए हुए हैं। आप दुनो से ना होगा.. चलिए उतरिये.. हटिए..! pic.twitter.com/7LpguuyxUj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2018
बता दें कि सुशील मोदी ने गत 23 सितंबर को गया जिला में पितृपक्ष मेला का उदघाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था. पटना शहर स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील से पत्रकारों द्वारा उनके उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की और तुरंत वहां से चले गए.
यह भी पढ़ें : नीतीश जी के इन दो 'तकिया कलामों' ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया : तेजस्वी यादव
इससे पहले लालू ने राफेल सौदे को लेकर कल ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था 'जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस. गजबे बा....' लालू ने गत 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था, 'मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं