
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को जोरों पर है. राजनीतिक पार्टी अभी से ही जनता से वादे पर वादे कर रही है. सियासत के धुरंधर लालू यादव भी इस चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और 'माई बहिन योजना' को पूरा करने का वादा किया है.
मोतिहारी के कल्यानपुर से राजद विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो राजद विधायक मनोज यादव के पिता यमुना यादव ने कई योजनाओं की मांग की थी, जिन्हें उन्होंने पूरा किया था. अब कल्यानपुर से राजद विधायक मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है. लालू यादव ने दावा किया कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है.
'तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता'
— NDTV India (@ndtvindia) March 23, 2025
मोतिहारी में लालू यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता'#BiharElection | #LaluYadav pic.twitter.com/dmb9qtBBDh
दिल्ली के नतीजों के बाद अब सारी नजरें बिहार पर टिकी हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद दिल्ली में जीत से BJP के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं. अब महागठबंधन के एकजुटता का टेस्ट अब बिहार में होगा. इधर, लालू यादव दावा कर रहे हैं कि उनके रहते बीजेपी नहीं जीत सकती.
नालंदा में जनता ने लालू ने किया था ये वादा
इससे पहले भी बिहार के नालंदा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि था कि हम लोग जो बोलते हैं, वो करते हैं. हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार आती है तो महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए डालेंगे. साथ ही लोगों को फ्री बिजली भी दी जाएगी. ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना सिर झुकाएगा. जो कहते हैं वही करते हैं.
पंकज वर्मा की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं