विज्ञापन

Jhajha Elections 2025: झाझा सीट से 7वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं दामोदर रावत, 5 बार मिली है जीत

जदयू ने इस बार फिर से झाझा से सीट से दामोदर रावत को टिकट दिया है. हालांकि इस बार ये सीट किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होने वाली है. कल नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

Jhajha Elections 2025: झाझा सीट से 7वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं दामोदर रावत, 5 बार मिली है जीत
Jhajha Assembly Elections 2025: 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किया जाएंगे.

Jhajha Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अब सबकी निगाहें नतीजों पर हैं. झाझा विधानसभा सीट बिहार के जमुई जिले के अंतर्गत आती है और इस.सीट पर भी चुनावी नतीजे दिलचस्प होने की उम्मीद है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दामोदर रावत ने ये सीट जीती थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद को 1 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: सिकंदरा विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें, HAM उम्मीदवार के सामने चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में शामिल जदयू ने इस बार फिर से झाझा से सीट से इस बार दामोदर रावत को टिकट दिया है. हालांकि इस बार ये सीट किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्यों इस सीट से कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में झाझा निर्वाचन क्षेत्र में 3,16,049 मतदाता थे. इनमें से 1,67,003 पुरुष और 1,49,044 महिला मतदाता थी.

झाझा विधानसभा क्षेत्र में कब कौन-कौन जीता

सालविजेता
2020दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2015रवीन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी)
2010दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2005दामोदर रावत (जनता दल यूनाइटेड)
2000दामोदर रावत (समता पार्टी)
1995रवीन्द्र यादव (कांग्रेस)
1990शिव नंदन झा (जनता दल)
1985शिव नंदन प्रसाद यादव (कांग्रेस)
1980शिव नंदन प्रसाद यादव (कांग्रेस)

झाझा सीट पर दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होने है. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किया जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com