विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

जेडीयू न तो एनडीए में जा रहा, न ही बिहार सरकार को कोई खतरा : केसी त्यागी

एनडीटीवी से खास बातचीत में त्यागी ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में हमारी और मित्र पार्टियों की राय अलग-अलग, गठबंधन की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा

जेडीयू न तो एनडीए में जा रहा, न ही बिहार सरकार को कोई खतरा : केसी त्यागी
केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार में गठबंधन सरकार बनी रहेगी.
  • जेडीयू के तेवर नरम पड़े, बिहार में महागठबंधन में बना रहेगा
  • त्यागी ने कहा- अटल जी के साथ काम करते हुए कभी भी असुविधा नहीं हुई
  • एनडीए में जाने का कोई सवाल नहीं उठता, मतभेद बरकरार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल- यूनाईटेड (जेडीयू) गठबंधन में चल रही तनातनी के बीच जेडीयू के तेवर अब नरम पड़ गए हैं. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को खरीखोटी सुना चुके जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी का रुख अब नरम पड़ चुका है. केसी त्यागी ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में आज कहा कि वे न तो एनडीए गठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं और न ही बिहार सरकार को कोई खतरा है.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भले ही जेडीयू ने विपक्षी पार्टियों से अलग रास्ता अख्तियार कर लिया हो लेकिन जेडीयू ने साफ किया है कि न तो कोई तलवार खिंची है और न ही कोई टकराव है. सारी तलवारें म्यान में हैं. त्यागी ने कहा है कि ''राष्ट्रपति चुनाव में हमारी और हमारी मित्र पार्टियों की राय अलग-अलग है, जिसका गठबंधन की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.''

बिहार की बेटी मीरा कुमार को समर्थन देने के सवाल पर त्यागी ने कहा कि ''वे पहले ही पराजित हैं. उनके पास 41 फीसदी वोट हैं, वे पहले से ही हारी हुई हैं और हमने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है.'' हालांकि त्यागी ने एक बार फिर अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करते हुए कभी भी असुविधा नहीं हुई. अटल जी के वक्त शरद यादव, नीतीश कुमार, सब मंत्री थे. किसी के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होती थी. सारे विवादित मुद्दों को अलग रखा गया था, चाहे वह राम जन्मभूमि का मुद्दा हो या फिर यूनिफार्म सिविल कोड का हो.

यूपीए को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि ''हम असहज नहीं हैं, सिर्फ एक मसले पर अपनी अलग राय रखे हुए हैं. बाकी हम यूपीए से सहज महसूस करते हैं.''  जेडीयू के महासचिव ने कहा कि ''जो विरोधी पार्टी के नेता हमारे नेतृत्व के बारे में अच्छी बातें करते हैं उनका स्वागत करते हैं. बाकी लोकतंत्र रंजिशों का खेल नहीं है. एक-दूसरे की तारीफ करना बुरा नहीं है.''

त्यागी ने कहा कि ''एनडीए में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता. अभी तक हमारे मतभेद बने हुए हैं. नए नेतृत्व द्वारा जिन मुद्दों को हवा दी गई है उससे हम असहज महसूस करते हैं. हम बिहार में महागठबंधन से बंधे हुए हैं. बिहार में गठबंधन को कई खतरा नहीं है. जो लोग जलन और ईर्ष्या से देख रहे हैं उनको निराशा होगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com