तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
- नोटबंदी का समर्थन करने को लेकर ममता ने नीतीश पर साधा था निशाना
- पटना में 30 नवंबर को एक धरने के दौरान ममता ने यह टिप्पणी की थी
- ममता बनर्जी को 'दादा' के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए : केसी त्यागी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने केंद्र के नोटबंदी कदम का समर्थन करने को लेकर पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को 'गद्दार' कहने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया.
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने पटना में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'वो (ममता बनर्जी) दीदी के रूप में अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए.' ममता ने पटना में 30 नवंबर को एक धरने के दौरान यह टिप्पणी की थी.
एनडीए नीत केंद्र सरकार का विरोधी होने के बाद भी नोटबंदी का विरोध नहीं करने पर जेडीयू की आलोचना करते हुए ममता ने कहा था कि लोग 'गद्दारों' को नहीं बख्शेंगे. ममता का परोक्ष इशारा नीतीश कुमार की तरफ था.
बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन का घटक होने के बाद भी जेडीयू राज्य की राजधानी में नोटबंदी के मुद्दे पर हुए ममता के धरने से दूर रही थी, जबकि दूसरे घटक आरजेडी ने तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन किया था. स्थानीय जेडीयू नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को 'घोटालेबाजों की पार्टी' करार दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने पटना में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'वो (ममता बनर्जी) दीदी के रूप में अच्छी लगती हैं, उन्हें दादा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए.' ममता ने पटना में 30 नवंबर को एक धरने के दौरान यह टिप्पणी की थी.
एनडीए नीत केंद्र सरकार का विरोधी होने के बाद भी नोटबंदी का विरोध नहीं करने पर जेडीयू की आलोचना करते हुए ममता ने कहा था कि लोग 'गद्दारों' को नहीं बख्शेंगे. ममता का परोक्ष इशारा नीतीश कुमार की तरफ था.
बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन का घटक होने के बाद भी जेडीयू राज्य की राजधानी में नोटबंदी के मुद्दे पर हुए ममता के धरने से दूर रही थी, जबकि दूसरे घटक आरजेडी ने तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन किया था. स्थानीय जेडीयू नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को 'घोटालेबाजों की पार्टी' करार दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, जेडीयू, नोटबंदी, तृणमूल कांग्रेस, बिहार, पटना, केसी त्यागी, Mamata Banerjee, Nitish Kumar, Demonetisation, Bihar, Patna, KC Tyagi