विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने के मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी निलंबित

बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने के मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी निलंबित
बिहार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने बताया कि अररिया जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
पटना:

बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी. बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अररिया जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एक चौकीदार को उठक-बैठक कराया गया था. जिसके बाद सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था.

इस दौरान जांच प्रभावित ना हो इसलिए जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को ट्रांसफर भी कर दिया गया.अब जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर जो लोग भी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हैं उनके खिलाफ अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. 

बता दें कि बिहार में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 346 हो गई है. राज्य के मु़ंगेर जिले में 22, रोहतास में 16, भोजपुर में सात, पटना में छह, मधुबनी एवं औरंगाबाद में पांच-पांच, लखीसराय में तीन और सारण, दरभंगा, नवादा, पूर्णिया और नालंदा में एक-एक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 
 

भारत में कोरोना का कहर जारी, अब तक 29,435 लोग हो चुके हैं संक्रमित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com