बिहार में चौकीदार को उठक-बैठक कराने और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी राज्य के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी. बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अररिया जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एक चौकीदार को उठक-बैठक कराया गया था. जिसके बाद सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था.
Visuals are from my home dist Araria Bihar,a constable has been treated very badly bcz he stopped senior officer for corona regarding checking pic.twitter.com/JEsWhLzWaU
— Ammar Bin Masoom (@bin_masoom) April 20, 2020
इस दौरान जांच प्रभावित ना हो इसलिए जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को ट्रांसफर भी कर दिया गया.अब जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर जो लोग भी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हैं उनके खिलाफ अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि बिहार में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 346 हो गई है. राज्य के मु़ंगेर जिले में 22, रोहतास में 16, भोजपुर में सात, पटना में छह, मधुबनी एवं औरंगाबाद में पांच-पांच, लखीसराय में तीन और सारण, दरभंगा, नवादा, पूर्णिया और नालंदा में एक-एक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं.