विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2021

जेडीयू पदाधिकारी लोगों के बीच जाएं और जानें कि कहां क्या कमी रह गई : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया

जेडीयू पदाधिकारी लोगों के बीच जाएं और जानें कि कहां क्या कमी रह गई : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पदाधिकारियों से लोगों के बीच जाने और उनकी समस्याएं जानने की रविवार को अपील की. पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने जेडीयू पदाधिकारियों से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं, कहां क्या कमी रह गई, यह जानने की कोशिश करें और तत्काल उसकी सूचना दें ताकि समाधान का प्रयास किया जा सके.

उन्होंने कहा,‘‘ महिलाओं को हमने हर तरह से सबल बनाया. आज पुलिस बल में जितनी महिलाएं हमारे यहां हैं, उतनी कहीं नहीं.''

उन्होंने राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का नाम लिए बिना उनपर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘हमसे पहले जो थे उन्होंने क्या किया, मौका मिला तो अपनी जगह उन्होंने अपनी पत्नी को नेता बना दिया लेकिन महिलाओं के लिए क्या किया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com