विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

बिहारशरीफ में एटीएम वाहन के गार्ड और कैशियर की गोली मारकर हत्या

बिहारशरीफ में एटीएम वाहन के गार्ड और कैशियर की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिला के सोहसराय थाना अंतर्गत 17 नंबर इलाके में सोमवार दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक एटीएम वाहन के गार्ड और कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी. सोहसराय थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया कि मृतकों में गार्ड वृजनदंन प्रसाद और कैशियर रंजीत कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि वृजनंदन प्रसाद रहुई के जदनंदनपुर गांव के निवासी और रंजीत कुमार बिहारशरीफ थाना अंतर्गत मंसुरनगर गांव के रहने वाले थे. यादव ने बताया कि इन लोगों पर अज्ञात अपराधियों ने उस समय हमला किया जब वे उक्त वाहन पर सवार होकर एटीएम में डालने के राशि लाने जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि अपराधी जो कि संख्या में चार और दो मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्हें वाहन में राशि नहीं मिलने पर गार्ड का राइफल अपने साथ ले गए पर उसे घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने खेत से राइफल बरामद कर लिया है. यादव ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार शरीफ, Bihar Sharif, गार्ड की हत्‍या, Guard Shot Dead, कैशियर की हत्‍या, Cashier Shot Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com