विज्ञापन

महागठबंधन के 2 प्रत्याशी आमने सामने, क्या बिगड़ेगा खेल या बिजेपी के उम्मीदवार को मिलेगा इससे फायदा

बिहार विधानसभा से महागठबंधन के सीपीआई से शिवकुमार यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. शिवकुमार यादव नालंदा ज़िले के बिहार शरीफ के राणा बीघा के निवासी हैं जिसोर कई केस दर्ज हैं.

महागठबंधन के 2 प्रत्याशी आमने सामने, क्या बिगड़ेगा खेल या बिजेपी के उम्मीदवार को मिलेगा इससे फायदा
फाइल फोटो
  • बिहार शरीफ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने नामांकन किया जिनपर गया में सात मुकदमे विचाराधीन हैं
  • महागठबंधन के दूसरे प्रत्याशी CPI के शिवकुमार यादव ने भी नामांकन किया जिनके खिलाफ तीन विचाराधीन मामले दर्ज हैं
  • कांग्रेस और सीपीआई प्रत्याशी एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं, जिससे महागठबंधन के अंदर मतभेद स्पष्ट हो रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बिहार शरीफ:

बिहार शरीफ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खां ने पर्चा दाखिल कर दिया है. वो गया जिले के निवासी हैं. इन पर गया जिला के अलग-अलग थाने और रेल थाना में सात केस दर्ज हैं. हालांकि, सभी मामला विचाराधीन हैं. ये पूर्व मंत्री स्व. शकील अहमद खां के भांजे हैं. ये दो वाहन के स्वामी हैं. पत्नी के नाम से भी एक वाहन है. उमैर खान जेवर के शौकीन नहीं हैं. पत्नी के पास 200 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. ये हथियार के शौकीन हैं. ये 3 करोड़ 77 लाख 38 हजार 142 रुपए के स्वामी हैं.

बिहार विधानसभा से महागठबंधन के सीपीआई से शिवकुमार यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. शिवकुमार यादव नालंदा ज़िले के बिहार शरीफ के राणा बीघा के निवासी हैं जिसोर कई केस दर्ज हैं. इन्होंने अपने हलफनामे में केस का विवरण दिया है जिसमे बिहार थाने में 2018, 2022 और 2024 में कुल 3 केस दर्ज है जो विचाराधीन है और जमानत पर हैं. शिवकुमार यादव कुल वर्तमान बाजार मूल्य 16 करोड़ 50 लाख के स्वामी है.

महागठबंधन के दो प्रत्याशियों को विधानसभा में उतार देने से दोनों गठबंधन के प्रत्याशी आपस मे भी धीरे धीरे उलझते जा रहे हैं. दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर छींटा कसी करने में लग गए हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस के उमैर खान महागठबंधन के दूसरे प्रत्याशी सीपीआई के शिवकुमार यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गठबंधन के आलाकमान ने मुझे प्रत्यासी बनाया है. मैं ही महागठबंधन के प्रत्याशी हूं वही सीपीआई के शिवकुमार यादव ने रोड शो और राजद के साथ कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन का असली प्रत्याशी बताते हुए कहा कि हमारे साथ महागठबंधन के सभी लोग हैं. कांग्रेस झूठ बोल रही है. उमैर खान बाहर से पैराशूट से आए उम्मीदवार हैं जबकि हम यहां के लोगों के लिये दुख सुख में साथ रहने वाले व्यक्ति हैं, जब काम करने की बारी आई तो सीपीआई करे और चुनाव लड़ने का हो तो बाहर से आये कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस लोगों को ठग रही है. 

बिहार शरीफ विधानसभा सीट पर महागठबंधन में दरार साफ दिखने लगी है. यहां से सीपीआई उम्मीदवार शिवकुमार यादव और कांग्रेस के उमेर खान दोनों ही महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतर चुके हैं. हालांकि, शुरुआत में यह कहा जा रहा था कि महागठबंधन के एक प्रत्याशी अपना नाम वापस लेंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसका नतीजा अब दोनों ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. इसी कड़ी में सीपीआई प्रत्याशी शिवकुमार यादव ने बिहार शरीफ में जोरदार पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में सीपीआई, वीआईपी और माले के झंडे तो खूब दिखाई दिए, लेकिन कांग्रेस का झंडा नदारद रहा.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि महागठबंधन में आखिर तालमेल है कहां? एक ओर सभी दल एकजुटता का दावा कर रहे हैं. मतदाताओं के बीच भी अब असमंजस की स्थिति बन गई है कि आखिर महागठबंधन का असल उम्मीदवार कौन है. सीपीआई उम्मीदवार शिवकुमार यादव ने कहा "हमारी सीधी लड़ाई भाजपा से है, कांग्रेस हमारे सामने कुछ नहीं है. राजद ने हमें समर्थन दिया तभी हमने नामांकन किया. कांग्रेस का झंडा मांगा था लेकिन उन्होंने दिया नहीं. कांग्रेस का उम्मीदवार पैराशूट प्रत्याशी है. अब बिहार शरीफ की लड़ाई दिलचस्प हो चली है जहां महागठबंधन का अंदरूनी टकराव ही चुनावी मुकाबले को नई दिशा दे रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी उमेर खान अभी भी महागठबंधन में सब ठीक होने की बात कर रहे हैं. अभी भी उमेर खान को भरोसा है कि आलाकमान चुनाव में हो रहे खींचतान को ठीक कर देगी. विपक्ष के द्वारा ही महागठबंधन के बारे में लोगों के बीच जाकर कन्फ्यूजन पैदा करने का काम कर रहे है.

महागठबंधन के टकराव से बदल जायेगा समीकरण

अब देखना होगा की आने वाले समय में महागठबंधन की यह लड़ाई क्या खेला करेगी. क्या महागठबंधन के शीर्ष नेता इस हॉट सीट यानी यहां से लगातार 5 बार रहे बीजेपी के विधायक और बिहार सरकार में रहे मंत्री डॉ. सुनील से किस तरह टक्कर लेगी और अपनी जीत के लिये क्या तिकड़म लगाएगी. महागठबंधन के 2 प्रत्याशी के टकराव से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार को फायदा होना लाजमी है, देखना होगा किसको कितना मिलता है इसका फायदा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com