बिहार के बक्सर जिले के एक गांव में कोचिंग से पढ़कर लौट रही एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता (13) की चिकित्सकीय जांच कराई गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि बुधवार की सुबह वो अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी.
बिहार: छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोचिंग से लौटने के क्रम में घरवालों द्वारा खेत पर बुलाने का झांसा देते हुए उसके गांव के ही तीन युवक मिथिलेश चौहान, रवि कुमार और संतोष कुमार उसे लेकर खेत की ओर चले गए और जबरदस्ती एक भूसा घर में ले जाकर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के कोचिंग से घर नहीं लौटने पर पूरे दिन उसके परिजन उसकी तलाश करते रहे. गांव के ही एक व्यक्ति ने गुरुवार सुबह भूसा घर में किशोरी के पड़े होने की सूचना दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर महिला थाना में गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं