विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत

बिहार के वैशाली और शेखपुरा जिले में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसो में मां और बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत
प्रतीकात्मक इमेज
  • बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत
  • बिहार के वैशाली और शेखपुरा जिले में चार लोगों की मौत हो गई
  • बाइक पर सवार मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के वैशाली और शेखपुरा जिले में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसो में मां और बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सुभई चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों पटना में किसी डॉक्टर से इलाज कराने के बाद अपने घर महुआ थाना के छतवारा गांव जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर : सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, 5 साल की बच्ची भी शामिल

मृतकों की पहचान कौशल्या देवी (55 वर्ष) और उनके बेटे सुनील सिंह (29 वर्ष) के रूप में की गई है. इधर, शेखपुरा जिले के शेखपुर सराय में एक बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
शेखपुर सराय के थाना प्रभारी पवन झा ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनचुन कुमार (22) और रौशन कुमार (18) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com