विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

मोतिहारी: 500 झोपडियां जलकर राख, कई मवेशियों की मौत

मोतिहारी: 500 झोपडियां जलकर राख, कई मवेशियों की मौत
मोतिहारी में घर में खाना बनाने के क्रम में लगी आग अन्य घरों में फैल गयी. तस्वीर: प्रतीकात्मक
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत के मलाही टोला में भीषण आग लगने से करीब पांच सौ झोपडियां जलकर राख हो गयी. चकिया पुलिस उपाधीक्षक मुंद्रिका प्रसाद ने बुधवार को बताया कि केसरिया अंचल के पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत के मलाही टोला में मंगलवार देर शाम भीषण आग लगी में करीब पांच सौ झोपडियां जलकर राख हो गयी.

उन्होंने बताया कि एक घर में खाना बनाने के क्रम में लगी आग अन्य घरों में फैल गयी. अग्निशमन के तीन गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में एक महिला झुलस गयी जो कि खतरे से बाहर है. कुछ मवेशियों के झुलसकर मरने की खबर है.

उन्होंने बताया कि केसरिया पुलिस एवं अंचलाधिकारी द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झोपड़ी, आग, बिहार, मोतिहारी, Hut, Fire, Bihar, Motihari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com