- बिहार चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड से बूथ और लोकेशन की जानकारी देने की सुविधा
- वोटर अपने मोबाइल नंबर या EPIC नंबर से डिजिटल माध्यम से 1 मिनट में बूथ की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- चुनाव आयोग ने छठ पूजा के घाटों पर होर्डिंग और फ्लेक्स लगाकर क्यूआर कोड के बारे में अभियान शुरू किया है
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कवायद तेज कर दी है. पटना में जिला निर्वाचन कार्यालय ने ऐसा ही डिजिटल तरीका अपनाया है, इससे किसी भी वोटर को बूथ और उसकी लोकेशन जानने के लिए सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करके मिल जाएंगी. दरअसल, कई बार वोटर्स इस कारण मतदान नहीं कर पाते हैं कि उन्हें उनके बूथ और उसकी लोकेशन की सही जानकारी नहीं मिल पाती है. खासकर शहरी इलाकों में ये समस्या आती है. बूथ की जानकारी के लिए ECINET और इलेक्टोरल सर्च डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल (ElectoralSearch.Gov.in) पर उपलब्ध होती है, लेकिन हर किसी के लिए पोर्टल पर जाना और बूथ की जानकारी वहां से हासिल करना सहज और सुलभ नहीं होता.

QR Code
5 स्टेप्स में समझें आसान तरीका
वोटर्स को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
अपनी भाषा सेलेक्ट करें
फिर अपना EPIC नंबर उसमें दर्ज करना होगा
जिले से संबंधित एरिया सेलेक्ट कर नाम और अन्य जानकारी मिलान कर लें
फिर संबंधित टैब पर क्लिक करते ही आपको अपने बूथ की जानकारी मिल जाएगी
ऐसे में चुनाव आयोग की ओर जारी ये क्यूआर कोड वोटर्स खासकर युवा मतदाताओं के लिए आसान तरीका हो सकता है. चुनाव आयोग ने क्यूआर कोड की सूचना आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए छठ पूजा के घाटों और चौराहों के आसपास होर्डिंग और फ्लेक्स लगाकर भी जागरूकता शुरू की है. सोशल मीडिया के जरिये भी इसका प्रचार किया जा रहा है.
आचार संहिता को लेकर सख्त आयोग
विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता को लेकर एक बार फिर आगाह किया है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि वोटर्स को किसी भी तरह का नकद या अन्य सामान का लालच देना कानूनी अपराध है. सचल दस्ते और सर्विलांस टीमें इस पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण, चुनाव प्रचार खर्च आदि का ब्योरा जुटाया जा रहा है. शराब, पैसा या किसी अन्य तरीके से रिश्वत देने का प्रयास भी दंडनीय है. वोटर्स ऐसी किसी भी जानकारी के लिए शिकायत चुनाव अधिकारियों से कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं