बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
- RJD के कई विधायकों ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग की थी
- तेजस्वी ने कहा था- अभी महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है
- राबड़ी ने कहा- जनता चाहेगी तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने गुरुवार को अपने विधायकों की इस मांग का समर्थन किया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनाने की आरजेडी विधायकों और कार्यकर्ताओं की मांग पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'अगर जनता चाहेगी, तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है.'
इधर, राबड़ी के बयान पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आरजेडी के कई विधायकों ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की तर्ज पर लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. बाद में हालांकि तेजस्वी ने खुद इस बयान से किनारा करते हुए कहा था कि अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है. (इनपुट IANS से)
इधर, राबड़ी के बयान पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आरजेडी के कई विधायकों ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की तर्ज पर लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. बाद में हालांकि तेजस्वी ने खुद इस बयान से किनारा करते हुए कहा था कि अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है. (इनपुट IANS से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेजस्वी यादव, Tejaswi Yadav, बिहार, Bihar, राबड़ी देवी, Rabri Devi, लालू प्रसाद यादव, Lalu Prasad Yadav, जेडीयू, JDU, Nitish Kumar