![दिल्ली में लहराया भगवा, बिहार चुनाव पर कितना पड़ेगा असर; क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव दिल्ली में लहराया भगवा, बिहार चुनाव पर कितना पड़ेगा असर; क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव](https://c.ndtvimg.com/2025-02/c5nc9jc_india_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का बिहार विधासभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं .
राजद नेता से जब यह पूछा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘बिहार, बिहार है... हमें यह समझना पडेगा.''बिहार में पिछले दो विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
बिहार में राजग का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं . कुमार 2005 से कुछ समय को छोड़ कर अब तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं . कुमार ने एक संक्षिप्त अवधि के लिये राज्य की बागडोर जीतन राम मांझी को सौंप दिया था. कुमार ने इस अवधि में राजद के साथ भी दो बार अल्पकालिक गठबंधन किया था .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं