
- बिहार के दरभंगा में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ है.
- हादसे में एक युवक की मौत हुई और 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
- 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने की घटना हुई.
- प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, बिजली आपूर्ति पर भी सवाल उठे है.
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम के ताजिया जुलूस मिलान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में झंडा के आने से एक युवक की मौत हो गई है. वही करीब दो दर्ज़न से ज्यादा लोग झुलस गए. दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की एक युवक के मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि सभी घायल का इलाज़ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 24 लोगों के इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. प्रशासन की ओर से घटना के जांच के आदेश दिये गए हैं. मुहर्रम जुलूस के समय बिजली नहीं काटने के कारण भी बताया जा रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है.
ककोढ़ा के डीलर के बेटे की मौत
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान ककोढ़ा के जन वितरण विक्रेता फ़ैज मोहम्मद रिजवान के पुत्र मोहम्मद मिराज (25) की मौत हो गई है. इलाके में स्थिति सामान्य है और अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुच लोगों को मदद कर रही है. यह हादसा दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में हुआ.
पुलिस ने बताया सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में रविवार की शाम मुहर्रम के मौके पर आयोजित चौकी मिलान के दौरान यह हादसा हुआ है. चौकी (ताजिया) उठाने के दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे करंट फैल गया और तीन दर्जन से अधिक लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
बताते हैं कि मुहर्रम से एक दिन पहले शनिवार को ककोढ़ा मदरसा चौक से आगे परती स्थल पर चौकी मिलान कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान भीड़ के बीच अचानक चौकी ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार से टकरा गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
घायलों को अलग-अलग अस्तपाल में कराया गया भर्ती, कई की स्थिति चिंताजनक
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तत्क्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. इस घटना में पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार साहू (35), उप मुखिया सुरेश महतो (35), वार्ड सदस्य गुलाम मोगनी (32), मो. साजिद (11), मो. हारून (26), मोहम्मद रहमत (25), मोहम्मद बिस्मिल (35), मोहम्मद मिराज (25), मो. निजामुद्दीन (28), अबू सामी (14), निजामुद्दीन (9), सलमान खान (15), मोहम्मद नौशाद (11), आइसा खातून (27), सजीना खातून (25), रेखा देवी (52), आइसा खातून (25), साजदा खातून (27), मोहित साह(12), मो. नौशाद (17), मो. सैफुल्ला (12), राजू राम (27) के साथ कई बच्चे एवं महिला घायल हुए हैं.
(दरभंगा से प्रमोद गुप्ता की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं