
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सांसद रवि शंकर प्रसाद के घर होली मिलन समारोह में शिरकत की. वहां के एक वीडियो में नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते देखा गया था, जब पीएम मोदी दरभंगा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. विपक्षी नीतीश कुमार के इस वीडियो पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, जहां एक वीडियो में वे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, रविशंकर प्रसाद ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें गले लगा लिया.

जब पीएम का पैर छूने झुके थे नीतीश कुमार
लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जब NDA के संसदीय दल का नेता चुनने के लिए सभी घटक दलों की बैठक बुलाई तो इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए थे. बाद जब में पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया तो नीतीश कुमार अपना भाषण खत्म करने के बाद सीधे पीएम मोदी के पास पहुंचे. उन्होंने पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाया और बाद में उनके पैर छूने के लिए छुके. हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके नीतीश कुमार!
— NDTV India (@ndtvindia) March 8, 2025
होली मिलन में रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके नीतीश कुमार! BJP सांसद ने CM को लगाया गले#NitishKumar | #Bihar | #RaviShankarPrasad pic.twitter.com/s6tn1FmK2E
पैर छूने की कोशिश की थी
बीते दिनों में बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिलने पास पहुंचे तो उन्होंने झुककर उनके पैर छूने की कोशिश की थी. हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. पीएम ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ा और उन्हें अपनी बगल की सीट पर बैठने का निवेदन किया था.
भाषण के दौरान ही आरके सिन्हा के पैर छू लिए
इससे पहले CM नीतीश कुमार पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा भी मौजूद थे. आरके सिन्हा पहले सांसद भी रह चुके हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान जब बीजेपी नेता सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की तो सीएम साहब गदगद हो गए कि उन्होंने उनके भाषण के दौरान ही उनके पैर छू लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं