विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहाराई पीएम मोदी की अपील, बिहारवासियों से दीप जलाकर एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बिहारवासियों से अपील की कि वे पीएम मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे एकजुटता प्रदर्शित करें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहाराई पीएम मोदी की अपील, बिहारवासियों से दीप जलाकर एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा
नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से दीप जलाकर एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा है.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सभी बिहारवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बत्तियां बंद करके दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोनावायरस से बचाव में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें.

नीतीश कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद करके दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्शित करें. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा.''

PM मोदी की देश से अपील, '5 अप्रैल रात 9 बजे आपसे 9 मिनट चाहता हूं'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com