विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

छठ पूजा : भारी भरकम हवाई किराये पर ललन सिंह ने पीएम मोदी को बनाया निशाना

ललन सिंह ने कहा- बिहार आने वाले लोगों को 3.5 माह के बच्चे के लिए भी 17000 रुपये खर्च करना पड़ रहा, बड़का झुट्ठा (बड़ी झूठी) पार्टी (बीजेपी) की पोल खुल गई है

छठ पूजा : भारी भरकम हवाई किराये पर ललन सिंह ने पीएम मोदी को बनाया निशाना
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ललन सिंह (फाइल फोटो).
पटना:

जनता दल यूनाईटेड ( JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ललन सिंह ने आज पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया- "हवाई चप्पल जो पहनकर घूमता है, वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए." उन्होंने कहा कि, ''वादे के विपरीत लोक-आस्था के विश्वविख्यात महापर्व छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार आने वाले लोगों को 3.5 माह के बच्चे के लिए भी 17000 रुपये खर्च करना पड़ रहा है. बड़का झुट्ठा (बड़ी झूठी) पार्टी (बीजेपी) की पोल खुल गई है.''

ललन सिंह ने एनडीटीवी की एक खबर का वीडियो ट्वीट किया जिसमें दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छठ पूजा के लिए बिहार जा लोगों से बातचीत की गई है. इसमें छठ पूजा पर भारी भरकम हवाई किराये के कारण परेशान लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा लेकिन छठ पूजा पर ट्रेनों में रिजर्वेशन न होने से हवाई जहाज से बिहार जा रहे लोगों से एयरलाइनों द्वारा बेतहाशा किराया वसूला जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: