जातिगत जनगणना (Caste Based Census) की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दस दलों की एक सर्वदलीय समिति सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से मंत्री जनक राम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी होंगे. नीतीश कुमार ने आज शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि एक बार इसे करा लेना चाहिए और बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी इसकी मांग हो रही हैं.
@NitishKumar सोमवार को @narendramodi से राज्य के दस दलों के नेता से जातिगत जनगणना की माँग के साथ मिलेंगे । नीतीश ने इस मुद्दे पर अपने आलोचकों को सुनिये क्या याद दिलाया @ndtvindia @Anurag_Dwary @Suparna_Singh pic.twitter.com/U1vD7ZvGit
— manish (@manishndtv) August 21, 2021
उनसे जब पूछा गया कि अगर केंद्र जातिगत जनगणना पर सहमति नहीं देता है तो आपका क्या रुख होगा? तब उन्होंने जवाब दिया कि यह बाद की बात है. तब सभी से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा.
जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2021
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी थी कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था. प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए 23 अगस्ता का समय दिया है.. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं