विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, कांग्रेस को और मंत्री पद मिलने की उम्मीद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की भावनाओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत करा दिया है

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, कांग्रेस को और मंत्री पद मिलने की उम्मीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार में कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में और प्रतिनिधित्व मिलेगा.अगले महीने मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है और उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिंह ने कहा,‘‘मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा है कि उनकी समाधान यात्रा समाप्त होने के बाद वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. उन्होंने वादा किया है कि हमारी पार्टी को विधानसभा में अपनी ताकत के अनुरूप और मंत्री पद दिए जाएंगे.''

नीतीश की समाधान यात्रा फरवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होने की संभावना है.मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने की संभावना है. विधानसभा का सत्र फरवरी के अंत में आरंभ होगा.

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह मंत्रिमंडल में ‘‘दो और'' पद मिलने को लेकर आशान्वित हैं. नीतीश के पिछले साल अगस्त महीने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ने के बाद बिहार में बनी नई महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के दो मंत्रियों ने शपथ ली थी.

नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा बार-बार यह कहे जाने कि उनके शीर्ष नेता में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं, क्या इससे कांग्रेस के साथ टकराव नहीं होगा जो राहुल गांधी के लिए जोर दे रही है, यह पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं है. लेकिन हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते क्या कहा.''

कांग्रेस नेता का इशारा नीतीश के यह कहे जाने की ओर था कि वह शीर्ष पद के दावेदार नहीं हैं और कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को आगे बढ़ाने से उन्हें कोई समस्या नहीं.

आरडजेडी विधायक सुधाकर सिंह द्वारा अक्टूबर में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पर निशाना साधने के कारण जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच उत्पन्न कथित खटास के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘महागठबंधन का कोई भी घटक इस गुस्ताखी से खुश नहीं है. मैंने राजद नेताओं से बात की है और वे भी इसे रोकना चाहते हैं.''

राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री (राजद नेता तेजस्वी यादव) ने अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है. मेरा मानना है कि कार्रवाई में देरी हो रही है क्योंकि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद सिंगापुर में हैं और मौजूदा विधायक के खिलाफ पार्टी नेतृत्व द्वारा कार्रवाई की जाएगी.''

लालू प्रसाद किडनी प्रतिरोपण ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. सिंह ने जेडीयू संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.''

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि अब यह यात्रा राज्य में मकर संक्रांति उत्सव के बाद फिर से शुरू होगी. उन्होंने दोहराया कि जब यात्रा अगले महीने की शुरुआत में राज्य की राजधानी पहुंचेगी तो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पटना में एक रैली को संबोधित करेंगी.

सिंह ने कहा, ‘‘सटीक तारीख की जानकारी समय पर दी जाएगी. साथ ही जैसा कि पहले कहा गया है यात्रा मार्च में गया में राहुल गांधी की रैली के साथ समाप्त होगी.''

सिंह ने दावा किया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटती लोकप्रियता से घबराई हुई है जिसके कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह राज्य (हिमाचल प्रदेश) में उसकी हार हुई, जहां कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, कांग्रेस को और मंत्री पद मिलने की उम्मीद
अस्पताल में लावारिस लाशें, रेंगते कीड़े! बिहार में 'सिस्टम के सड़ांध' पर आ रही शर्म
Next Article
अस्पताल में लावारिस लाशें, रेंगते कीड़े! बिहार में 'सिस्टम के सड़ांध' पर आ रही शर्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com