विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

बिहार: BJP और JDU के नेताओं में एक दूसरे को नसीहत देने की होड़

बिहार में पिछले दिनों भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के डीजीपी से क्या मिला, जेडीयू और भाजपा नेताओं में एक दूसरे को नसीहत देने का दौर शुरू हो गया.

बिहार:  BJP और JDU के नेताओं में एक दूसरे को नसीहत देने की होड़
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
  • BJP और JDU के नेताओं में एक दूसरे को नसीहत देने की होड़
  • जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जाहिर की
  • भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के डीजीपी से मिला था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार में पिछले दिनों भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के डीजीपी से क्या मिला, जेडीयू और भाजपा में एक दूसरे को नसीहत देने का दौर शुरू हो गया. राज्य के पुलिस महानिदेशक को दिये गए पत्र में उठाये गये बिन्दुओं पर जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जाहिर की. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि भाजपा के नेताओं को सरकार के अंदर बातचीत करनी चाहिए थी. जहां तक अपने सरकार के उठाये कदमों पर आपत्ति कर उसे मीडिया में सार्वजनिक करना अपने विरोधियों को बैठे बिठाए मुद्दा देने के समान है.

यह भी पढ़ें: नीतीश अगर लालू यादव से सामने घुटने भी टेके तब भी उन्हें माफ नहीं करेंगे : तेजस्वी

वहीं, भाजपा के नेताओं का कहना है कि पार्टी के विभिन्न जिला इकाई का काफी दबाव था और उन्हें मालूम है कि सरकार फिलहाल कोई राहत नहीं देने वाली, लेकिन कम से कम कार्यकर्ताओं को ये एहसास तो होगा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है. हालांकि, इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य के डीजीपी के साथ मिलने के बाद विज्ञप्ति जारी करने के पार्टी नेताओं के निर्णय को एक भूल अब बताया जा रहा है. इस बीच पार्टी को मालूम है कि इस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में भयंकर ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, गेहूं के साथ आम-लीची की फसल बर्बाद, देखें तस्वीरें

भाजपा के नेता जो इस मुद्दे पर अब सार्वजनिक रूप से बयान देकर तूल देना नहीं चाहते. लेकिन उनका कहना है कि जेडीयू के नेता कभी नीतीश कुमार को भी इस बात की याद दिला देते कि संयुक्त विधायक दल का नेता होने के बावजूद नीतीश कुमार ने एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाने की जरूरत नहीं समझी.

VIDEO: बिहार : समस्तीपुर के रोसड़ा में भी भड़की हिंसा
वहीं, नीतीश कुमार को जब लालू का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामना था तो पहले से खाना तैयार कर बैठे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com