विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

बिहार के कटिहार में गोलीकांड के बाद स्थिति नियंत्रण में, राज्य सरकार ने जांच के दिए आदेश

एडीजी ने कहा कि घटना में 9 पुलिसकर्मियों और बिजली विभाग के 6 कर्मी घायल हो गए. बिहार पुलिस की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. 

बिहार के कटिहार में गोलीकांड के बाद स्थिति नियंत्रण में, राज्य सरकार ने जांच के दिए आदेश
पटना:

बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. जबकि कई सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए थे. पूरे मामले का राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया है.  पुलिस विभाग के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आज पटना में कहा कि  फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है.  उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है. 

एडीजी ने कहा कि घटना में 9 पुलिसकर्मियों और बिजली विभाग के 6 कर्मी घायल हो गए. बिहार पुलिस की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. 

भाकपा माले ने घटना की निंदा की

भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बिजली के सवाल पर बारसोई में प्रदर्शन कर रहे निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे राज्य सरकार की विफलता कहा है. उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि जब पुलिस-प्रशासन को पहले से पता था कि लोग काफी आक्रोशित हैं तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए तैयारी क्यों नहीं की गई? पता चला कि खुद को बचाने के लिए भाग रहे एक मासूम लड़के पर पुलिस ने गोली चलाई है. इस घटना में अबतक दो लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.  

ये भी पढ़ें- 

  1. UPA के कुकर्म याद ना आएं इसलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर I.N.D.I.A. कर लिया : पीएम मोदी
  2. VIDEO : कर्नाटक में तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर फिर छात्रों को भी रौंदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com