बिहार के मुजफ्फरपुर में भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर चोरी के संदेह में कड़ाके की ठंड के दौरान रात में युवक की जमकर पिटाई की गई. पुलिस ने कहा कि भीड़ उस शख्स को पीट रही थी और वह दया की भीख मांग रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना पटना से करीब 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के योगिया गांव में सामने आई है.
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान शंभू सहनी के रूप में हुई है. उसके साथ कथित तौर पर तीन लोग और थे, लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस शंभू सहनी को अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ऑटो से बांधकर भीड़ ने जमकर पीटा
मौके से सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसमानी रंग की शर्ट और ग्रे कलर की जैकेट पहने शंभू सहनी जमीन पर निढाल हैं और उनके पैरों को एक रस्सी से ऑटो से बांधा गया है. साथ ही सीने पर रखे उनके हाथों पर भी रस्सी बंधी है. साथ ही घास उनके चेहरे और बालों पर चिपक गई है.
तस्वीरों में नजर आता है कि कुछ फीट की दूरी पर खड़े लोग अपने मोबाइल फोन से इस घटना की रिकार्डिंग करते नजर आ रहे हैं.
ट्रैक्टर मालिक सहित दो लोग गिरफ्तार
ग्रामीणों के अनुसार, शंभू सहनी अपने तीन दोस्तों के साथ ट्रैक्टर चोरी करने के लिए आया था. उन्होंने कहा कि तेज आवाज सुनकर ट्रैक्टर का मालिक जाग गया और पीछा करने के दौरान शंभू सहनी उनकी पकड़ में आ गया.
मुजफ्फरपुर के औराई पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत अल्केश ने कहा, "युवक पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप था और ट्रैक्टर मालिक ने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और हत्या कर दी."
पुलिस अधिकारी ने कहा, ट्रैक्टर मालिक गंगा सहनी और उसके भतीजे पुकार सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं