- संदिग्ध आतंकवादियों के नाम तौफीक रजा और एजाज अहमद
- गया शहर के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र के पठान टोली में रह रहे थे
- पुलिस ने छापामारी करके दोनों संदिग्धों को धर दबोचा
बिहार के गया से बड़ी खबर आई है. गया के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इन संदिग्ध आतंकवादियों में से एक का नाम तौफीक रजा और दूसरे का नाम एजाज अहमद बताया जाता है. यह दोनों संदिग्ध आतंकी अपना नाम बदलकर गया के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र में रह रहे थे. दोनों वीर भूमि परोई थाना अविनाश पुर के रहने वाले हैं. दोनों संदिग्ध बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के सदस्य बताए जा रहे हैं.
दोनों संदिग्धों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. तौफीक रजा जहानाबाद के फेमस टेलर वाले मकान में पहले रहा करता था. यह दोनों संदिग्ध आतंकवादी जेएमबी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. यह दोनों संदिग्ध अपना नाम बदलकर अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रह रहे थे.
गया शहर के बुनियाद गंज थाना क्षेत्र के पठान टोली में इन दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के रहने की भनक मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और दोनों संदिग्धों को धर दबोचा. इन दोनों को गया कोर्ट में पेश किया गया है. दोनों संदिग्ध आतंकवादी वीर भूमि परोई थाना अविनाश पुर के रहने वाले हैं.
पकड़ा गया अहमदाबाद में 2008 में हुए बम धमाके का मास्टर माइंड आतंकी तौसीफ खान
VIDEO : कुख्यात आतंकी यासीन भटकल कैसे आया गिरफ्त में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं