विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

बिहार में सहायक निरीक्षक ने गोली मारकर खुदकुशी की, पुलिस जांच में जुटी

बिहार में सहायक निरीक्षक ने गोली मारकर खुदकुशी की, पुलिस जांच में जुटी
पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. (फाइल फोटो)
भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के धनगांई थाने में तैनात सहायक निरीक्षक (एसआई) बासुकी पासवान (58) ने गुरुवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के अनुसार, पासवान सुबह नहाने के बाद पास की एक दुकान में चाय पीकर वापस लौटे और थाना परिसर में ही स्थित अपने क्वार्टर के कमरे को अंदर से बंद करने के बाद सिर में गोली मार ली. वह भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के निवासी थे.

धनगांई के थाना प्रभारी मनीन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना उनके पैतृक घर भेज दी गई है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. 

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com