
बिहार के बांका से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने फांसी लगाकर इसलिए जान दे दी क्योंकि उसका पति उसे मोबाइल फोन नहीं दे रहा था. मोबाइल फोन को लेकर महिला और उसके पति में पहले झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान सरिता के रूप में की है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सरिता की शादी चार साल पहले ही पाटो दास नाम के युवक से हुई थी. बीते गुरुवार को पाटो दास ने सरिता को किसी से फोन पर लंबी देर तर बात करते देखा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा गया. इसके बाद पाटो दास ने उस समय उसे मोबाइल फोन देने से मना कर दिया.
पुलिस ने बताया कि सरिता का पति काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया. उसने दिल्ली पहुंचकर सरिता को फोन किया, लेकिन सरिता ने कोई जवाब नहीं दिया. शुक्रवार सुबह दोनों के बीच मोबाइल पर फिर बहस हुई. इसी बात से नाराज होकर सरिता ने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी सरिता के ससुर नेबारी दास ने ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. दारोगा कुंदन कुमार, पंकज राय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया. सरिता की मां सुनीता देवी ने यूडी केस दर्ज कराया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं