बिहार के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार दरभंगा जंक्शन पर गुरूवार को ट्रेन से एक पार्सल उतारने के क्रम में विस्फोट होने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद से दरभंगा पहुंची विशेष गाड़ी (गाड़ी संख्या 07007) के पार्सल डिब्बे से पार्सल को उतार कर पोर्टर ने उसे प्लेटफार्म संख्या एक पर मौजूद माल गोदाम के निकट जैसे ही रखा वैसे ही विस्फोट हो गया. हालांकि, विस्फोट की तीव्रता कम होने से कोई हताहत नहीं हुआ.
अचानक हुए इस विस्फोट से कुछ समय के लिए स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी है. उन्होंने कहा कि पार्सल की जांच के क्रम में उसे भेजने एवं लेने वाले में एक ही व्यक्ति का नाम अंकित है. इसके अलावा, उक्त पार्सल पर अंकित फोन नंबर पर कॉल करने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
कपड़े के पार्सल में धमाका हुआ है. धमाका होने से कपड़े के बंडल में आग लग गई, जिससे बंडल में बंद कुछ कपड़े जल गए. जब पार्सल को खोला गया तो अंदर जले कपड़े दिखाई दिए. इन्हीं कपड़ो के बीच एक छोटा शीशी भी मिली. पुलिस को शक है कि इन्हीं में कुछ ऐसा लिक्विड था जिसके कारण धमाका हुआ है. फिलहाल रेल पुलिस ने सभी बिंदुओं को बारीकी से खंगाल अपनी जांच शुरु कर दी है.
राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, रेल पुलिस के अधीक्षक अशोक कुमार मुजफ्फरपुर से मौके पर पहुंच कर जांच की. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.
दरभंगा स्टेशन पहुंचे रेल DYSP नवीन कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्सल सिकंदराबाद से दरभंगा ट्रेन से भेजा गया, जहां दो नंबर प्लेटफार्म पर इसे उतारा गया था और उसके बाद पार्सल पोर्टर के द्वारा इसे एक नंबर प्लेटफार्म पर माल गोदाम के समीप लाया गया जहां इसमें विस्फोट हो गया. धमाका हुआ, लेकिन कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है.
हालांकि, मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने फोरेंसिंक टीम से मदद लेने की बात कही ताकि विस्फ़ोट किस कारण हुआ और विस्फोट में क्या केमिकल उपयोग किये गए इसका पता चल सके. उन्होंने बताया कि पार्सल मोहम्मद सुफियान के नाम से है लेकिन, उसका पूरा पता पार्सल पर नहीं लिखा है. पुलिस अब सिकंदर बाद से भी पार्सल भेजने वालो का पता लगा रही है.
वीडियो: यूपी के गोंडा में सिलेंडर विस्फोट, 7 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं