विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2020

बिहार: गया में युवक की मौत के बाद आक्रोश, पुलिस ने लाठियां बरसाईं

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की, युवक की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बिहार: गया में युवक की मौत के बाद आक्रोश, पुलिस ने लाठियां बरसाईं
प्रतीकात्मक फोटो.
गया:

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में पुलिसिया बर्बरता का नंगा सच सामने आया है. ताजा मामला गया जिले के बाराचट्टी का है. पुलिस (Police) ने जमकर निर्दोष लोगों पर लाठियां चलाईं. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं. दरअसल यह पूरा वाकया तब का है जब बाराचट्टी थाने की पुलिस ने जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की. युवक भागते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. पुलिस ने जहां लाठियां चटकाईं वही लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया. पुलिसिया बर्बरता के शिकार हुए मृतक 23 वर्षीय अटल दास के पिता कारू दास बताते हैं कि ''मेरा बेटा बाराचट्टी के जीटी रोड पर सोभ की तरफ से आ रहा था. जैसे ही बाराचट्टी थाना गेट के पास पहुंचा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के लिए मेरे बेटे को रोका. इस बीच जब मेरा बेटा अस्पताल की ओर भागने लगा, तो पुलिस ने डंडा फेंककर मारा. पुलिस का डंडा मोटरसाइकिल के स्कोप में फंस गया जिससे बीच सड़क पर मोटरसाइकिल गिर गई.'' 

उन्होंने बताया कि ''इसी दरमियान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में मेरा बेटा आ गया. इस कार्रवाई से बाराचट्टी की पुलिस मेरे बेटे की हत्यारी बन गई.'' इधर पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने की बात कर रही है. लोग आक्रोशित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com