विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

बिहार: पार्किंग के विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने 3 कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला

फायरिंग की घटना से नाराज लोगों ने कार सवारों पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर 3 लोगों की हत्या कर दी. और 1 अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बिहार: पार्किंग के विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने 3 कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला
पटना:

बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में 3 लोगों की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार दुकान के बाहर गाड़ी खड़ा करने को लेकर दुकानदार से कार पर सवार 4 लोग उलझ गए. इस दौरान कार पर सवार एक शख्स ने फायरिंग कर दी जो एक ग्रामीण को लग गयी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. 

फायरिंग की घटना से आक्रोशित हुए लोग

फायरिंग की घटना से नाराज लोगों ने कार पर सवार लोगों पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या कर दी. और 2 अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एक घायल की भी बाद में मौत हो गयी.  घटना जपला-नबीनगर पथ पर औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र में तेतरियां मोड़ के पास की है.  अपराधियों की गोली से मरने वाले की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान(60) के रूप में की गई है. वहीं कार सवार पड़ोसी राज्य झारखंड के रहने वाले थे. जिनकी पहचान मोहम्मद मुजाहिद, चरण मंसूरी और मोहम्मद अंसारी के तौर पर हुई है. 

पुलिस घटनास्थल पर कर रही है कैंप

घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां घटनास्थल के लिए रवाना हो गये है. मौके पर नबीनगर थाना की पुलिस कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाएं हुए है. मौके पर फॉरेंसिक साईंस लैब(एफएसल), पटना की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों की अभी पहचान नही हो पाई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. 

ये भी पढ़ें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com