विज्ञापन

बिहार : सांसद पप्पू यादव एससी-एसटी एक्ट, ओबीसी और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर तीन दिन की यात्रा करेंगे

पप्पू यादव ने कहा, ''बिहार में 29 सितंबर से हमारी यात्रा निकलेगी. जो आजादी पर हमला करता हो हम उसके खिलाफ हैं.

बिहार : सांसद पप्पू यादव एससी-एसटी एक्ट, ओबीसी और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर तीन दिन की यात्रा करेंगे
लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे बिहार में 29 सितंबर से यात्रा करेंगे.
पूर्णिया:

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आज कहा कि, ''बिहार में यात्रा सत्ता, कुर्सी पाने के लिए होती है. कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो कह सकता हो कि उसने लाठी खाई है, संघर्ष किया है, किसी गरीब की मदद की है. पीछे के दरवाजे से ऐसे-ऐसे नेता आ गए हैं जो संविधान के लिए खतरा हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''ऐसे लोगों की यात्रा गरीबों के लिए नहीं होती है किसानों के लिए नहीं होती है. बिहार में सत्ता वाले लोग हों या विपक्ष, या कोई और, उनकी यात्रा बिहार के 14 करोड़ लोगों की भावना के खिलाफ है.''

पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''बिहार में 29 सितंबर से हमारी यात्रा निकलेगी. मुद्दे अनेक हैं, एससी-एसटी एक्ट को लेकर, ओबीसी को अधिकार, आरक्षण दिलाने को लेकर.. जो आजादी पर हमला करता हो हम उसके खिलाफ हैं, चाहे वह किसी भी धर्म से हो. सत्ता के लोग किसी का हक और अधिकार छीनें तो हम उसके खिलाफ हैं.'' 

उन्होंने बताया कि, 29 सितंबर को अररिया 30 को किशनगंज और फिर कटिहार कोसी सीमांचल होते हुए पटना के गांधी मैदान आएंगे.  

उन्होंने कहा कि, ''वक्फ बोर्ड के सारे कमेटी मेंबरों से हमने बात की है. वे कब्रिस्तान के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ हैं. पप्पू यादव जीते जी किसी धर्म के अधिकार पर हमला नहीं होने देंगे. सदन में वक्फ बोर्ड जैसे काले कानून को लाया जाएगा, पप्पू यादव उसके खिलाफ रहेगा.''

यह भी पढ़ें -

मुकेश सहनी के पिता की हत्‍या पर पप्‍पू यादव ने सरकार को घेरा, उठाई ये मांग

झारखंड के CM हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अनंत सिंह का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम को घेरा, बोलीं ये बात
बिहार : सांसद पप्पू यादव एससी-एसटी एक्ट, ओबीसी और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर तीन दिन की यात्रा करेंगे
आरजेडी ने नीतीश कुमार को निशाना बनाया, हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी किया
Next Article
आरजेडी ने नीतीश कुमार को निशाना बनाया, हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी किया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com