
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रमी की लड़की के पिता ने पहले तो जमकर पिटाई की और फिर लड़के की लड़की से शादी करा दी. यह मामला जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का है. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मयंक है और प्रेमिका का नाम फैंसी बताया जा रहा है.
दरअसल, शुक्रवार की रात प्रेमी अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड फैंसी से मिलने उसके घर गया था. घर के पीछे दोनों चुपके से मिलकर बात कर रहे थे लेकिन इसी बीच प्रेमिका के पिता सचिंद्र सिंह ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और मौके पर हंगामा होने लगा. ग्रामीणों को हंगामें के बारे में पता चला तो वो भी मौके पर पहुंच गए और लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की. लात-घूसे से जमकर पीटा. पिटाई से प्रेमी चिल्लाने लगा. इसके बाद किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
हालांकि, उससे पहले ही दोनों में समझौता हो गया. प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को आपस मे समझौता कर लेने की बात कहकर वापस भेज दिया. परिजनों ने निर्णय लिया कि दोनों की शादी करा दिया जाए. ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करा दी. इसका गवाह गांव के लोग भी बनें. बताया जा रहा है कि फैंसी की यह दूसरी शादी है. पहला पति मंदबुद्धि था. उसकी पहली शादी 2022 में महुआ गांव के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह जानने के बाद शादी के महज 6 महीने बाद ही महिला अपने मायके लौट आई लेकिन उससे तलाक भी नहीं हुआ है.
हालांकि, दोनों की शादी कराने के बाद परिजनों ने फैंसी को मयंक के साथ उसके घर विदा कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से हुई थी. दोनों बाजार में एक दूसरे से मिले थे. मयंक मरीचा गांव का रहने वाला है. मयंक अक्सर फैंसी के गांव आता था लेकिन इस बार पकड़ा गया. लड़की के घर से मयंक के गांव की दूरी 10 किलोमीटर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं