विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद के मौजूदा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी.

बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
फाइल फोटो
  • इस बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें हुर्इं
  • सुशील मोदी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया
  • राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद के मौजूदा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी. बिहार विधानमंडल के इस बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें हुर्इं. इस बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तीय वर्ष 2018—19 का बजट पेश किया. बिहार विधानमंडल के इस सत्र के दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया. 

यह भी पढ़ें: आखिर CM नीतीश कुमार ने इस महीने BJP नेताओं के साथ एक भी बैठक क्यों नहीं की?

इस सत्र के दौरान कुल चार विधेयक- ‘बिहार विनियोग संख्या 2 विधेयक 2018’, ‘बिहार विद्युत शुल्क विधेयक 2018’, ‘बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद विधेयक 2018’ और ‘बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2018’ को स्वीकृति मिली.

VIDEO: बिहार में ना नौकरी, ना नौकरी का माहौल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com