विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

JDU के बड़े नेताओं के बीजेपी के संपर्क में होने के उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासत गर्म, ललन सिंह और तेजस्‍वी ने दी प्रतिक्रिया..

जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कुशवाहा के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया था. उपेन्द्र कुशवाहा के बयानों पर नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हीं से पूछिए और छापिए.

JDU के बड़े नेताओं के बीजेपी के संपर्क में होने के उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासत गर्म, ललन सिंह और तेजस्‍वी ने दी प्रतिक्रिया..
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, आज की तारीख़ में जेडीयू में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही ज़्यादा बीजेपी के संपर्क में है
पटना:

बिहार में जनता दल यूनाइटेड के कुछ बड़े नेताओं के 'पूर्व सहयोगी' बीजेपी के संपर्क में होने संबंधी उपेंद्र कुशवाहा के बयान से राज्‍य की सियासत में गर्मी ला दी है. जेडीयू नेता कुशवाहा के इस बयान पर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तथा महागठबंधन की सरकार में डिप्‍टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव का बयान सामने आया है. ललन सिंह ने कहा, "जेडीयू का कोई नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं है. यह उपेन्द्र कुशवाहा ही बता सकते हैं वह नेता कौन है? बीजेपी के संपर्क में पार्टी के एक ही नेता थे जो चिन्हित हो गए. जब चिन्हित हो गए तो खुद ही अपना इस्‍तीफा देकर चले गए. इसके अलावा कोई नहीं है. अब यह कुशवाहा ही बता सकते हैं कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं. "

इस सवाल पर कि कुशवाहा की नाराजगी का कारण क्‍या है, ललन सिंह ने कहा, "हमें नहीं लगता कि नाराजगी की कोई वजह है. नाराजगी का कोई कारण हो ही नहीं सकता.इसलिए जब उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय हुआ. उनके साथ जो-जो लोग आए, उनको जहां संगठन में उन्‍होंने जगह देने की बात कही, दी गई. उनके सभी लोगों को सम्‍मान दिया गया. " उधर, आरजेडी नेता और महागठबंधन सरकार के डिप्‍टी सीएम तेजस्वी यादव ने JDU के बड़े नेताओं के कथित तौर पर बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों को इस पार्टी का अंदरूनी मसला बताया. गौरतलब है कि जदयू के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाह के कथित तौर पर बीजेपी के कुछ नेताओं से मिलने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो 'भगवा पार्टी' का दामन थाम सकते हैं. लेकिन खुद कुशवाहा ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ख़ारिज किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से मिलने का मतलब ये नहीं है कि मैं इस पार्टी में शामिल हो जाऊंगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि जेडीयू कमज़ोर हो रही है और मैं उसे मज़बूत करने के लिए काम करता रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की तारीख़ में जो पार्टी में जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही ज़्यादा बीजेपी के संपर्क में है. जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुशवाहा के बारे में पूछा गया तो सीएम ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया था. पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा के बयानों पर नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हीं से पूछिए और छापिए.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: